अब शराब घोटाला बीजेपी 100 करोड़ का बता रही हैः सौरभ भारद्वाज

पहले हजार करोड़ का बताती थी

69

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने ईडी द्वारा जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा पार्टी द्वारा प्रचारित किए गए तथाकथित शराब घोटाला मामले में ईडी की तरफ से यह कहा गया है कि लगभग 100 करोड़ रुपए की राशि का लेनदेन हुआ है। अब तक भाजपा पार्टी इसे हजारों करोड रुपये का घोटाला बता रही थी।


पार्टी मुख्यालय में मंगलवार को हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी नेता ने कहा कि अब भाजपा कथित शराब घोटाले में 100 करोड़ रुपये की राशि का लेनदेन बता रही है। हालांकि ईडी आज तक एक पैसे का भी लेनदेन का कोई सबूत प्रस्तुत नहीं कर पाई है।

आगे सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस तथाकथित शराब घोटाला मामले में अब तक 500 से अधिक जगह पर छापेमारी की जा चुकी है। एक हजार से अधिक लोगों की गवाही की जा चुकी है और लगभग 50 हजार से अधिक दस्तावेज ईडी ने अपनी चार्ज शीट में दायर किए हुए हैं। इसके बावजूद कहीं पर भी एक रुपये की गैर कानूनी धनराशि, गैर कानूनी संपत्ति या बेनामी संपत्ति अब तक ईडी नहीं दिखा पाई है। कोई सबूत ईडी प्रस्तुत नहीं कर पाई है। सिर्फ और सिर्फ कोरे आरोपों पर अब तक यह मामला चल रहा है।