अब आग बुझाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करेगा दमकल विभाग

नवान्न में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिया फैसला

349

कोलकाताः राज्य के दमकल विभाग अब से कहीं भी लगी आग बुझाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करेगा।

विशेषज्ञों की सलाह मानकर पश्चिम बंगाल का दमकल विभाग और आधुनिक हो रहा है। इसी क्रम में आग पर आसानी से काबू पाने के लिए दमकल विभाग अत्याधुनिक ड्रोन खरीद रहा है।

यह ड्रोन आग के स्रोत का पता लगाने, आबादी वाले इलाके में यदि अग्निकांड की घटना होती है तो पॉकेट फायर का पता लगाने में मदद करेगा। इसलिए विशेषज्ञों की सलाह पर दमकल विभाग ड्रोन खरीद रहा है।

बुधवार को पश्चिम बंगाल के सचिवालय नवान्न में कैबिनेट की बैठक में दमकल विभाग को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये। दमकल विभाग को आधुनिक बनाने के लिए ड्रोन खरीदने का फैसला लिया गया है।

वहीं, बैठक में नये फायर स्टेशन बनाने और जर्जर स्टेशनों की मरम्मत करने का भी निर्णय लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक कालीघाट फायर स्टेशन कालीघाट मंदिर की तर्ज पर बनाया जाएगा।

इस बारे में दमकल मंत्री सुजीत बसु ने कहा, मैंने इस फायर स्टेशन (कालीघाट दमकल स्टेशन) का डिजाइन सीएम ममता बनर्जी को दिखाया था। उन्हें डिजाइन पसंद आया है।

इसे भी पढ़ेंः टीएमसी विधायक गुलशन मल्लिक का बयान, ‘मैं नहीं जीता तो मुख्यमंत्री भी नवान्न में नहीं बैठ पाएंगीं’

वहीं , वित्त विभाग ने पहले ही 2 फायर स्टेशनों के पुनर्निर्माण के लिए राशि मंजूर कर दी है। उन्होंने यह भी कहा कि विशेषज्ञों की सलाह के बाद आग बुझाने के लिए ड्रोन खरीदे जा रहे हैं।

सूत्रों से पता चला है कि 4 में से 2 ड्रोन फरवरी में दमकल विभाग को उपलब्ध होंगे। बाकी 2 ड्रोन कुछ दिनों के बाद संबंधित विभाग को प्राप्त हो जाएंगे।

विशेषज्ञों का कहना है कि कई बार घनी आवादी वाले इलाके में आग लगने पर दमकल की गाड़ी अंदर नहीं जा पाती है। पॉकेट फायर ढूंढना मुश्किल हो जाता है। आग का स्रोत पता नहीं चलता है।

कुछ मामलों में अगर घर की छत में आग लगी हो तो दमकल अधिकारी वहां तक ​​नहीं पहुंच पाते हैं। अब उन सभी इलाकों में ड्रोन पहुंचेगा। आग बुझाने में आसानी होगी।

उल्लेखनीय है कि राज्य में 4 नये फायर स्टेशन स्थापित किये जाएंगे। एक फायर स्टेशन मंत्री सुजीत बोस के विधानसभा क्षेत्र लेकटाउन में बनेगा। अन्य 3 फायर स्टेशनों का निर्माण मुर्शिदाबाद के जंगीपुर, बीरभूम के दुबराजपुर और उत्तर 24 परगना के देगंगा में किया जाएगा।

इस बीच, दक्षिण कोलकाता के टालीगंज और कालीघाट में 2 दमकल केंद्र की स्थिति जर्जर बनी हुई है। अब इन दोनों स्टेशनों की मरम्मत की जायेगी।

कालीघाट फायर स्टेशन को कालीघाट मंदिर की तर्ज पर बनाया जाएगा। डिजाइनरों ने इसका खाका पहले ही तैयार कर लिया है। सीएम ममता बनर्जी ने भी अनुमति दे दी है।