भोपाल : रविवार यानी 3 नवंबर को देश के चार राज्यों के चुनावी नतीजे आ जायेंगे। एक राज्य मिजोरम में नतीजे 4 नवंबर को आयेंगे। लेकिन उससे पहले ही बयान को दौर शुरू हो गया है। कोई अपने विधायकों को बचाने के लिए बैठके कर रहा है तो कोई निर्दलीय विधायकों से संपर्क साधने में जुटा हुआ है। अब इसी के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ज्योतिरादित्य राजे सिंधिया पर तगड़ा हमला बोला है। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि अब हमारे दल में कोई गद्दार नहीं बचा है।
उन्होंने कहा है कि ‘अब कांग्रेस में कोई गद्दार नहीं बचा है. दिग्विजय सिंह बोले- ‘अब हमारे पास कोई सिंधिया नहीं बचा है, कोई गद्रदार नहीं है। कल पता चल जाएगा कि शिवराज सिंह चौहान कहां खड़े हैं।’
#WATCH कल पता चल जाएगा कि शिवराज सिंह चौहान कहां खड़े हैं। हम 130 से ज्यादा सीटें जीतेंगे…भाजपा व्यवसाय करती है, राजनीति थोड़ी करती है… अब हमारे पास कोई सिंधिया नहीं बचा इसलिए कोई गद्दार नहीं है: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, भोपाल pic.twitter.com/qCKxI4edTi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2023
कल मध्य प्रदेश में हुए चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। इसी के साथ साफ हो जाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनने जा रही है। लेकिन इसके पहले नेताओं का एक-दूसरे पर जुबानी जंग जारी है।
आपको बताते चलें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। निर्दलीय विधायकों के दम पर कांग्रेस ने सरकार भी बनाई लेकिन कुछ ही महीने बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बगवात कर दिया और 22 विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दिलवारकर बीजेपी की सरकार बनवा दी। इसके बाद से ही कांग्रेस के निशाने पर हमेशा सिंधियां रहे हैं।
हालांकि वे लगातार कहते आए हैं कि कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद जिस तरह मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार चली और कमलनाथ ने उन्हें सड़कों पर उतरने के लिए लगातार चैलेंज किया तो फिर उन्हें भी कड़े फैसले लेने पड़े।