अब कोलकाता में नहीं होगी पानी की बर्बादी

मेयर फिरहाद हकीम ने उठाया सख्त कदम

95

कोलकाता: अब कोलकाता में पानी की बर्बादी नहीं होगी। लगातार हो रही पानी की बर्बादी से नाराज कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने सख्त कदम उठाया है। उन्होंने फैसला लिया है कि स्ट्रीट स्टैंड पोस्ट नल को बंद कर दिया गया है। सड़क किनारे लगे लोहे के एल आकार के नल से पानी बहता रहता है।

नगर निगम की ओर से इसकी गणना भी कर ली है। इस शहर में रोजाना 36 गैलन लीटर से ज्यादा पानी की बर्बादी होती है। इसे लेकर मेयर फिरहाद हकीम काफी नाराज हैं। उन्होंने कहा कि शहर में स्टैंड पोस्ट कल बंद की जा रही है। क्योंकि कोलकाता शहर में वर्तमान में उत्पादित शुद्ध जल आवश्यकता से अधिक है।

मेयर के मुताबिक, शहर में प्रति व्यक्ति 18 लीटर शुद्ध पेयजल का उत्पादन हो रहा है। फिर स्टैंड पोस्ट की जरूरत नहीं रह जाती। शहर में अभी भी ऐसे कई हजार स्टैंड पोस्ट कल हैं। कई लोग ऐसे नल के पानी से कारें भी धो रहे हैं। मेयर ने कहा कि शहर में जल कर नहीं लिये जाने से एक वर्ग के लोग इसे लेकर उदासीन हैं। उन्होंने बिजली बचाने के लिए लाइटें और पंखे बंद कर दिए लेकिन पानी भरने के बाद सड़क का नल बंद नहीं होता है।

इतना ही नहीं, कई इलाकों में ऐसे नलों पर स्टॉपकॉक लगाने के बाद भी कई लोग इनका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। मेयर ने कहा कि जिन क्षेत्रों में स्टॉपकॉक का उपयोग नहीं किया जाता है, वहां फेरूल का आकार कम किया जाएगा। मेयर ने कहा कि नगर निगम का अमला शहर में जाकर देखेगा कि कहां-कहां स्टैंडपोस्ट की जरूरत है। उन सभी क्षेत्रों में जहां पीने का पानी पर्याप्त है, स्टैंड पोस्ट नल के कनेक्शन काट दिए जाएंगे। और जहां अभी भी स्टैंड पोस्ट कल की आवश्यकता है, वहां नल लगाए जाएंगे। इस नल को लगाने से पानी का दबाव थोड़ा कम हो जाता है। बाल्टी भरने में दो मिनट से ज्यादा का समय लगता है। मेयर ने कहा कि कई लोग उन दो मिनटों के लिए नल तोड़ रहे हैं, जिस इलाके में दो बार नल टूटा है, नगर पालिका उस स्टैंड पोस्ट का कनेक्शन काट देगी।