अब गांव-गांव में नवज्वार रेडियो के माध्यम से पहुंचेगी तृणमूल

णमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में नवज्वार पदयात्रा निकाली जा रही है

63

कोलकाता : राज्य में बस कुछ ही दिनों में पंचायत चुनाव का बिगुल बजने वाला है। इसको देखते हुए कोई भी राजनीतिक पार्टी कोई भी भूल नहीं करना चाह रही है। इसका मुख्य कारण है कि अगले साल देश में आम चुनाव होने वाला है। बंगाल में पंचायत चुनाव को सेमिफाइन के नजरिए से देखा जा रहा है। पंचायत चुनाव को लेकर तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में नवज्वार पदयात्रा निकाली जा रही है।

यह पद यात्रा गांव के अंदर नहीं जा पा रही है। अब गांव के भीतर रहने वाले लोगों तक पहुंचने के लिए  वह रेडियो का सहारा ले रही है।  रेडियो के माध्यम से तृणमूल नवज्वार रेडियो की शुरुआत करने जा रही है।

तृणमूल सूत्रों के मुताबिक अब से नवज्वार कार्यक्रम के सभी संदेश रेडियो पर सुने जा सकेंगे। तृणमूल का मानना ​​है कि इस माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा जा सकता है। गौरतलब है कि 25 अप्रैल को सांसद अभिषेक बंद्योपाध्याय ने नवज्वार कार्यक्रम की शुरुआत कूचबिहार के साहेबगंज से की थी।