अब बंगाल में मोदी सुनामी का इंतजार : शुभेंदु

आज विधानसभा में निकाला जाएगा विजय जुलूस, पार्टियों के बीच फिर टकराव के आसार

51

कोलकाता, सूत्रकार : राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत मिलने के बाद राज्य के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर स्पीकर विमान बनर्जी के साथ टकराव के संकेत दिए हैं। रविवार को तीन राज्यों में जीत के बाद पूरे देशभर में बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच जश्न मनाया गया।

उस माहौल में जब भाजपा के विधायक से बीजेपी की जीत और बंगाल की राजनीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्पीकर को चुनौती देते हुए कहा कि सोमवार (आज) को भारतीय जनता पार्टी के विधायक विधानसभा परिसर में विजय जुलूस निकालेंगे और मिठाइयां बांटेंगे। इसलिए वह विधानसभा लॉबी के बाहर बीजेपी विधायकों के जीत के जश्न में शामिल होकर सत्ता पक्ष और स्पीकर को शर्मिंदा कर सकते हैं।

स्पीकर ने पिछले मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष को विधानसभा के शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया था। बुधवार और गुरुवार को बीजेपी विधायकों ने अंबेडकर प्रतिमा के सामने जवाबी धरना दिया। उन दो दिनों में तृणमूल के संसदीय समूह ने बीजेपी विधायकों पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया है। विरोध करते हुए तृणमूल संसदीय दल ने स्पीकर को लिखित शिकायत सौंपी।

उस शिकायत के आधार पर विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा परिसर में विरोध, जुलूस, प्रदर्शन और धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा दिया है। ऐसे किसी भी कार्यक्रम को करने से पहले उनकी अनुमति लेनी होगी। अगर वह आवेदन मंजूर हो जाता है तो विधानसभा परिसर में कोई भी कार्यक्रम हो सकता है।

हालांकि, स्पीकर की घोषणा के बाद विपक्ष के नेता ने कहा कि निर्देश की कॉपी मिलने के बाद ही वह इस मामले पर कोई टिप्पणी करेंगे लेकिन रविवार को तीन राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद शुभेंदु ने विधानसभा परिसर और उसके बाहर की सड़कों पर बीजेपी विधायकों के लिए एक कार्यक्रम की घोषणा की है।  इसलिए माना जा रहा है कि सोमवार को स्पीकर-बीजेपी टकराव को लेकर विधानसभा गरमा सकती है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को फिर विधानसभा आएंगी। उन्होंने विधानसभा में अपने चेंबर में ही कैबिनेट की बैठक बुलाई है इसलिए ऐसे दिन तीन राज्यों में बीजेपी की जीत को लेकर ‘सस्पेंड’ शुभेंदु विधानसभा में विजय जुलूस निकालकर बंगाल की सत्ताधारी पार्टी पर दबाव बनाना चाहेंगे।

उधर, पत्रकारों से बात करते हुए अधिकारी ने छत्तीसगढ़ के बंगाली समुदाय को धन्यवाद दिया और दावा किया कि भाजपा के लिए उनके भारी समर्थन ने राज्य के विधानसभा चुनावों में निर्णायक भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि मुझे छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं का फोन आया और उन्होंने मुझे ‘बंगाल फैक्टर’ के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक लहर है।

असली सुनामी का इंतजार है। लोकसभा चुनाव में हम मोदी सुनामी देखेंगे। अधिकारी ने दावा किया कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव नतीजों का असर पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर भी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हम बंगाल में ठोस परिणाम देखेंगे और यहां इस भ्रष्ट और परिवारवादी सरकार का खात्मा निश्चित है। पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता तीन राज्यों में मिली इस जीत का जश्न मनाएंगे।