ब्यूरो रांची : हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद से प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. दंगाइयों की तलाश के साथ उनकी अवैध संपत्तियों को ध्वस्त किया जा रहा है. पुलिस- प्रशासन की टीम उन जगहों को पता लगा रही है, जहां से दंगाइयों ने पथराव किया था. जिस होटल से पत्थरबाजी हुई थी, उसको भी बुलडोजर से ढहा दिया गया है. बताया जा रहा है कि अब तक 600 से ज्यादा अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जा चुका है.
जानकारी के मुताबिक हिंसा मामले में पूरे हरियाणा में करीब 104 एफआईआर दर्ज की गई हैं. करीब 216 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, 83 लोगों को हिरासत में लिया गया है. लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर चलता रहा. नूंह के सहारा फैमिली रेस्टोरेंट को ढहा दिया गया. शोभायात्रा में इस रेस्टोरेंट की छत से पत्थरबाजी करने का वीडियो सामने आया था, जिसके बाद प्रशासन की टीम ने एक्शन लिया.
इस रेस्टोरेंट के तीनों फ्लोर से पत्थर बरसाए गए थे. यहीं से विवाद शुरू हुआ था. इसके आसपास की कुछ दुकानों और इमारतों से भी पथराव किया गया था, ऐसी बिल्डिंग और दुकानों की पहचान करके ध्वस्त कर दिया गया है. प्रशासन का कहना है कि इन बिल्डिंग के मालिकों को 2016 से नोटिस दिया जा रहा है, लेकिन अब तक जवाब नहीं दिया गया था. जानकारी अनुसार एडीजीपी का कहना है कि सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखी जा रही है. और मैं उन लोगों को चेतावनी भी देती हूं जो माहौल बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया पर अफवाहें पोस्ट कर रहे हैं. उनके प्रयासों को सफल नहीं होने दिया जाएगा. हरियाणा पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. बता दे की पुलिस हिंसा में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी है. लगातार अलग अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है. अब तक 56 FIR दर्ज की गई हैं. 147 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें से 8 लोगों को पड़ोसी राजस्थान के भरतपुर-अलवर से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें : दिव्यांगता पर भारी विचारधारा…