रिपब्लिक बांग्ला टीवी के पत्रकार की गिरफ्तारी के खिलाफ NUJI ने किया संघर्ष का ऐलान!

पत्रकार संगठनों का जंतर मंतर से बंग भवन तक मार्च कल

189

 

नई दिल्ली : नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) और दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में रिपब्लिक बांग्ला के रिपोर्टर संतु पान की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए संघर्ष करने का ऐलान किया है। पत्रकार संगठनों की तरफ से बुधवार, 21 फरवरी 2024 को बंग भवन पर प्रदर्शन करन की घोषणा की गई है। पत्रकार की गिरफ्तारी के विरोध में जंतर मंतर से हैली रोड स्थित बंग भवन तक मार्च किया जाएगा।

 

एनयूजेआई और डीजेए ने गिरफ्तार पत्रकार की रिहाई की मांग की :

एनयूजेआई और डीजेए की आज मंगलवार को 7 जंतर-मंतर कार्यालय पर आयोजित बैठक में कहा गया कि पश्चिम बंगाल में अघोषित आपातकाल लगाकर मीडिया का गला घोंटा जा रहा है। एनयूजेआई और डीजेए ने गिरफ्तार पत्रकार को तुरंत रिहा करने की मांग की है। पत्रकार संगठनों ने मांग की है कि पत्रकारों को राज्य में स्वतंत्र तरीके से काम करने दिया जाए।

 

गुंडाराज का खुलासा करने वाले पत्रकारों को जेल में बंद किया जा रहा : रास बिहारी

एनयूजेआई के अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा कि एक तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपराधियों को खुली छूट दे रखी है और दूसरी तरफ गुंडाराज का खुलासा करने वाले पत्रकारों को जेल में बंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मियों पर बंगाल में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों द्वारा लगातार हमले किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनयूजेआई का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पश्चिम बंगाल का दौरा कर पत्रकारों पर हो रहे हमले और उत्पीड़न की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को सौंपेगा।

इस प्रकार की घटना निंदनीय है : प्रजानंद चौधरी

एनयूजेआई के पूर्व अध्यक्ष और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य प्रजानंद चौधरी ने कहा कि इस प्रकार की घटना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि एनयूजेआई की पश्चिम बंगाल यूनिट ने प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस बाबत पत्र लिखकर दोषियों पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना निश्चित तौर पर प्रेस की स्वतंत्रता पर करारा हमला है। एनयूजेआई के महासचिव प्रदीप तिवारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पत्रकारों के सामने स्वतंत्र रूप से कार्य करना एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि इस बारे में संघर्ष की रूपरेखा बनाई जा रही है। इस मामले की प्रेस काउंसिल से भी शिकायत की जाएगी। दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के संयोजक राकेश थपलियाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पत्रकारों को गिरफ्तार करने की पहले भी कई घटनाएं हुई है। इस कारण कई मीडिया संस्थान बंद हो गए।

7-8 वर्षों में इस प्रकार की घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है : अवधेश कुमार

वरिष्ठ पत्रकार अवधेश कुमार ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार महिलाओं के शारीरिक उत्पीड़न करने वाले और उनकी जमीनों को कब्जाने के खुलासे रोकने के लिए पत्रकारों की गिरफ्तार कर रही है। उन्होंने कहा कि विगत 7-8 वर्षों में इस प्रकार की घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है। वैचारिक आधार पर किसी पत्रकार के साथ इस प्रकार की मानवीय घटना सचमुच चिंताजनक है। इसका सभी स्तर पर विरोध किया जाना चाहिए। बैठक में वरिष्ठ सदस्य अशोक किंकर, प्रेस काउंसिल के पूर्व सदस्य आनंद राणा, एनयूजे की पूर्व उपाध्यक्ष सीमा किरण, संसद टीवी के वरिष्ठ पत्रकार और डीजेए के पूर्व अध्यक्ष मनोज वर्मा, नरेश गुप्ता, अशोक बर्थवाल आदि पत्रकारों ने पश्चिम बंगाल सरकार की रवैये की निंदा की और गिरफ्तार पत्रकार की रिहाई की मांग।

 

ये भी पढ़ें: बंगाल में प्रेस की आजादी पर रोक लगा रही हैं ममता: अनुराग ठाकुर