महाराष्ट्र में 24 घंटे में आए कोरोना के 694 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी

कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या 13 हजार से ज्यादा

190

मुंबई । देश में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण यानी कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या 13 हजार से ज्यादा पहुंच गई है।

यह भी पढ़े: अब ठंडी ‘दही’ ने गर्म की देश की राजनीति

मतलब 13 हजार से ज्यादा लोग इस वक्त कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। ये वो दर्ज मामले हैं, जिनका कोविड टेस्ट कराया गया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं आज यानी 30 मार्च को केंद्र की ओर से जारी COVID-19 अपडेट में 24 घंटों में 3 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आने की जानकारी दी गई है। बता दें कि पिछले 6 महीने में ऐसा पहली बार हुआ है। यह आलम केवल मुंबई का नहीं बल्कि देश की राजधानी दिल्ली का भी है यहां भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

अपडेट जारी: