नुसरत जहां ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को किया खारिज

कहा- लोन लेकर खरीदी थी फ्लैट, ब्याज सहित किया भुगतान

92

 

कोलकाता: टीएमसी सांसद नुसरत जहां पर फाइनेंशियल फ्रॉड के पैसों से लग्जरी फ्लैट खरीदने का आरोप लगा है। क्या नुसरत ने सच में धोखा दिया? कोर्ट के समन के बावजूद वह पेश क्यों नहीं हुईं? पिछले 24 घंटों से ये सवाल अलग-अलग हलकों में घूम रहा था। आखिरकार नुसरत बुधवार को हाथ में कुछ दस्तावेज लेकर प्रेस क्लब में नजर आईं। उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया कि फ्लैट के लिए पैसा कहां से आया। नुसरत ने कहा, मेरे ऊपर लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। जो गलती करते हैं, वे डरते हैं। नुसरत ने भ्रष्टाचार साबित करने की दी चुनौती, बोलीं कि मैं भ्रष्टाचार में शामिल नहीं हूं। 2017 में ही छोड़ दी थी कंपनी, मामले को राजनीती से न जोड़ें। नुसरत के अनुसार उन्होंने 1 करोड़ 16 लाख 30 हजार 285 रुपये लोन ब्याज सहित लौटाया है।

सबसे पहले नुसरत ने ‘सेवन सेंसेज इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड’ नाम की कंपनी से जुड़े होने की बात कबूल की, जिसके खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि एक समय वह संस्था की निदेशक थीं, लेकिन मई 2017 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। दूसरी बात, फ्लैट को खरीदने के लिए पैसे कहां से आए, नुसरत ने कहा कि उन्होंने उस कंपनी से लोन लिया था। उन पैसों से उन्होंने फ्लैट खरीद लिया। बशीरहाट की सांसद नुसरत जहां ने भी कहा कि उन्होंने बाद में ब्याज सहित पैसे लौटा दिये।

नुसरत ने बताया कि उन्होंने संस्था से कुल 1 करोड़ 16 लाख 30 हजार 285 रुपये का लोन लिया था। बाद में 6 मई 2017 को उन्होंने वह पैसा ब्याज समेत कंपनी को लौटा दिया। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि बैंक स्टेटमेंट में रिफंड का सबूत है। हालांकि उस दिन उन्होंने कोई दस्तावेज नहीं दिखाए। उन्होंने कहा कि क्या मैंने कभी आपका बैंक विवरण देखना चाहा है? अगर आप देखना चाहते हैं तो कोर्ट जा सकते हैं।

कंपनी से लोन क्यों लिया?

सांसद की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। ये सवाल ही नहीं उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। अपना भाषण खत्म करने के बाद वह कुर्सी छोड़कर खड़ी हो गयीं। एक्ट्रेस ने अपना आपा खोते हुए उंगली उठाते हुए भी कई बातें कीं। अंत में उन्होंने इतना ही कहा, मैं राकेश जी को जानती थी, इसलिए मैंने कर्ज लिया। कंपनी में मेरी कोई हिस्सेदारी नहीं थी। गौरतलब है कि नुसरत ने कहा था कि वह पिछले दो दिनों से शूटिंग के लिए कोलकाता से बाहर हैं। मंगलवार देर रात वापस लौटीं।