देवघर: ओडिसा के राज्यपाल रघुवर दास अपने देवघर यात्रा के क्रम में बाबा बैद्यनाथ मंदिर पूजा करने पहुंचे. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्यपाल को मंदिर में प्रवेश कराया गया. मंदिर प्रशासनिक भवन में रघुवर दास के पुश्तैनी पुरोहित द्वारा पूरे वैदिक रीति-रिवाज और मंत्रोच्चारण के साथ संकल्प कराया गया. बाद में राज्यपाल ने मुख्य गर्भ गृह में प्रवेश कर पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलार्पण किया और पूजा अर्चना की.
ये भी पढ़ें: कर्मनाशा नदी पुल पर दो राज्यों के तीन ताजियों का हुआ मिलन, सैकड़ो वर्ष पुरानी परंपरा की रस्म हुई कायम
राज्यपाल ने गठबंधन अनुष्ठान भी किया
सावन से पहले बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे. ओडिसा के राज्यपाल रघुवर दास ने बताया कि सावन माह में आने की इक्षा सब को होती है लेकिन किसी वीआइपी के पूजा अर्चना के दौरान भक्तों को काफी परेशानी होती है इसलिए वे सावन से पहले बाबा दरबार मे हाजिरी लगाने पहुँचे. रघुवर दास बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण करने के बाद मुख्य मंदिर और पार्वती मंदिर के सीखा को जोड़ने वाला गठबंधन अनुष्ठान भी किया. यूं तो झारखंड के मुख्यमंत्री रहते कई बार बाबा मंदिर आ चुके है रघुवर दास लेकिन राज्यपाल बनने के बाद पहली बार वह बाबा दरबार मे उपस्थित हुए है. बाबा बैद्यनाथ से याचना करने के बाद सावन में आने वाले लाखों भक्तों की मनोकामना बाबा पूरी करें के अलावा देशवासी की समृद्धि और देश की खुशहाली की कामना इन्होंने कामनालिंग से की. राज्यपाल के मंदिर पहुंचने से तीर्थ पुरोहित भी काफी खुश थे. इस दौरान मंदिर प्रभारी, एसडीपीओ सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.