आनंद कुमार जेराई के तबादले के बाद कोल्हान एजुकेशनल एंड चैरिटेबल सोसायटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने विदाई दी

295

चाईबासा : चक्रधरपुर स्थित सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट आनंद कुमार जेराई का रांची तबादला के बाद कोल्हान एजुकेशनल एंड चैरिटेबल सोसाइटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर विदाई दी। मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष चंद्रमोहन बिरुवा ने कहा कि अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पदस्थापित होकर कमांडेंट जेराई ने बेहतर सेवा कार्य करते हुए सामाजिक सरोकार को अच्छे से निभाए। श्री बिरुवा ने कहा कि मृदुभाषी, कार्य के प्रति हमेशा तत्पर और उच्च सोच के धनी कमांडेंट जेराई सामाजिक कर्तव्यों को बखूबी निभा रहे हैं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच हर अजीज बने हुए हैं। सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य योगेंद्र मुंडरी ने कहा कि कमांडेंट जेराई सुगठित कार्यशैली और समाज सेवा के प्रेरणास्रोत हैं। वहीं कमांडेंट आनंद जेराई ने कहा कि समाज को हमसे काफी उम्मीदें हैं। लिहाजा मिलजुलकर समाज का सेवा और मार्गदर्शन प्रदान करना हमारा परम कर्तव्य है।इस कार्य को हम यथासंभव जारी रखेंगे। ज्ञात हो कि कमांडेंट आनंद कुमार जेराई का तबादला रांची के सीआरपीएफ कैंप में हो गया है।मौके पर कोल्हान एजुकेशनल एंड चैरिटेबल सोसाइटी के सदस्यों बालकिशन कोड़ाह,मुकुंद दास,बोनीफास कोड़ाह आदि उपस्थित थे।

 

ये भी पढ़ें : सरयू राय के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानहानि का दर्ज़ किया केस