हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगबली की भव्य महाआरती
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की ओर से शंभू मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगबली की भव्य महाआरती और सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, नितिन प्रकाश ने कहा कि आज हम हनुमान जन्मोत्सव मना रहे हैं यह हम सब के लिए सौभाग्य की बात है
चाईबासा: विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की ओर से शंभू मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगबली की भव्य महाआरती और सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में शहर के लोगों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम के दौरान झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश महासचिव राजीव नयनम, फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के कोल्हान प्रमंडल के उपाध्यक्ष नितिन प्रकाश, अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के चाईबासा शाखा अध्यक्ष रमेश खिरवाल सहित अन्य अतिथियों ने रामनवमी जुलूस के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाली दुर्गा वाहनी के सदस्यों को प्रमाण पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही रामनवमी में झांकी निकालने वाले शहर के अखाड़ों को भी सम्मानित किया गया। वही रामनवमी जुलूस के शांतिपूर्ण आयोजन में सहयोग के लिए प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों को भी कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। शंभू मंदिर मैदान में खड़ा होकर सभी लोगों ने बजरंगबली हनुमान की महा आरती में हिस्सा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन प्रकाश ने कहा कि आज हम हनुमान जन्मोत्सव मना रहे हैं यह हम सब के लिए सौभाग्य की बात है। इस कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थिति देखकर महिला सशक्तिकरण की बात सही साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि लड़कियों के लिए सेल्फ डिफेंस बहुत जरूरी है। रामनवमी जुलूस के दौरान बच्चियों ने जिस तरह का करतब दिखाया वह सराहनीय है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह किसी से कम नहीं है
ये भी पढ़ें : ऐतिहासिक होगा प. सिंहभूम जिला में जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम : जिलाध्यक्ष
।