11 नवंबर को 1932 का खतियान व ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देंगेः हेमंत सोरेन

11 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया

87

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार (5 नवंबर) को रामगढ़ जिला में बड़ा ऐलान किया। एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि 11 नवंबर को उनकी सरकार राज्य के लोगों को 1932 का खतियान और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 फीसदी आरक्षण की सौगात देगी। मुख्यमंत्री ने रामगढ़ जिला के रजरप्पा स्टेडियम में कई योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में महागठबंधन की सरकार 11 नवंबर को विशेष सत्र बुला रही है। इस सत्र में 1932 का खतियान और ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने संबंधी बिल को पास कराया जायेगा। हेमंत सोरेन ने रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित कॉलोनी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने राज्य के लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया था।

हेमंत सोरेन ने दावा किया कि उनकी सरकार ने राज्य में अनगिनत विकास कार्य किये हैं। ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम पूरे राज्य में चलाया जा रहा है। इसमें राज्यभर से अब तक 31 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं।

इसमें से 20 लाख आवेदनों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया है। राज्य गठन के बाद पहली बार पूरे राज्य में उत्साह का माहौल है। सरकार किसानों, श्रमिकों, महिलाओं, नौजवानों एवं जरूरतमंदों के साथ खड़ी है और उन्हें सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दे रही है, ताकि राज्य में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सके।

 

यह भी पढ़ें – नक्सलियों की तलाश में एसपी ने चलाया ऑपरेशन