एक तरफ ईडी की पूछताछ चल रही है तो दूसरी तरफ अंबा प्रसाद का गाना हुआ रिलीज

118

रांची : बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद आज 8 अप्रैल को रांची के प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की. इसके बाद विधायक अंबा प्रसाद ईडी कार्यालय पहुंची. बता दे कि इससे पहले उन्होंने अपना एक गाना लॉन्च किया और उसके बाद वो ED कार्यालय पहुंची. वही पूर्व थाना प्रभारी मीरा यादव भी ED कार्यालय पहुंची है. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद राजनीति के साथ-साथ अब अभिनय में हाथ आजमाते हुए दिख रही हैं. इन दिन विधायकों अंबा प्रसाद एक नए अंदाज में नजर आ रही हैं. दरअसल सरहुल से पहले विधायक एक वीडियो सॉन्ग में नजर आ रही हैं. इस वीडियो सॉन्ग जिया हरसाय में विधायक अंबा प्रसाद ने न सिर्फ अभिनय किया बल्कि इस गीत को भी खुद ही गाया है.

 

ये भी पढ़ें : पत्नी की बेवफाई बर्दाश्त नहीं हुई, पति ने उठाया खौफनाक कदम; इलाके में दहशत

रांची में अंबा प्रसाद ने अपने वीडियो सॉन्ग जिया हरसाय को लॉन्च किया और कहा कि उन्होंने महज 1 घंटे में इस गीत को रिकॉर्ड किया है जबकि 6 घंटे में सॉन्ग का वीडियो शूट किया गया है. दरअसल अंबा प्रसाद सरहुल के अवसर पर यह गीत लेकर आई हैं. यह गीत भी प्रकृति को ही समर्पित है. वहीं अंबा प्रसाद ने कहा कि सरहुल का पर्व न सिर्फ आदिवासी समाज का पर्व है. बल्कि यह पर्व सभी के लिए है क्योंकि प्रकृति को सहेजना सभी का कर्तव्य है. अंबा प्रसाद ने कहा कि यह गीत एक हैप्पी सॉन्ग है और सभी को ये गीत पसंद आएगा. इस प्रेस वार्ता के बाद अंबा प्रसाद ईडी के दफ्तर जाएंगी. ईडी की दबिश पर पूछे गए सवाल पर अंबा ने कहा कि वो जन्म से ही संघर्ष कर रही है और इस वजह से वो संघर्ष से नहीं घबराती. वहीं उन्होंने कहा कि स्ट्रेस के बीच गीत संगीत मन को सुकून देता है.