डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मुख्यमंत्री ने बाबासाहेब को दी श्रद्धांजलि

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर राजधानी रांची के डोरंडा स्थित राजेंद्र चौक पर बाबा साहिब अंबेडकर की प्रतिमा पर झारखंड राज्यपाल और झारखंड मुख्यमंत्री ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया

167

रांची  : भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर राजधानी रांची के डोरंडा स्थित राजेंद्र चौक पर बाबा साहिब अंबेडकर की प्रतिमा पर झारखंड राज्यपाल और झारखंड मुख्यमंत्री ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस अवसर पर गणमान्य व्यक्ति भी शामिल रहे. इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल ने कहा कि आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है और केंद्र सरकार के द्वारा अंबेडकर जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय अवकाश की भी घोषणा की गई है.आज के इस दिन पर देस के लोगों को गौरवान्वित होना चाहिए. डॉ भीमराव अंबेडकर हमारे देश के संविधान के निर्माता रहे हैं और देशवासियों के लिए भारतीय संविधान एक तरफ से धार्मिक किताब की तरह है.

 

इसे भी पढ़ें : उपायुक्त की बैठक, कहा नियमित जल छिड़काव को सुनिश्चित करें

 

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा

वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज का दिन बाबा भीमराव अंबेडकर जी को समर्पित है बाबा भीमराव अंबेडकर देश और दुनिया में किसी परिचय के मोहताज नहीं है. बाबा साहब हमारे देश के लिए एक ऐसा संविधान को दिया है. जो हमारे देश के हर वर्ग और हर तबके के लोगों के लिए समान रूप से अधिकार देता है. संविधान के निर्माता, दलितों के मसीहा और मानवाधिकार आंदोलन के प्रकांड विद्वता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई जा रही है. डॉ. भीमराव अंबेडकर ने कमजोर और पिछड़ा वर्ग को समान अधिकार दिलाने, जाति व्यवस्था का कड़ा विरोध कर समाज में सुधार लाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. यही वजह है कि बाबा साहेब की जयंती को भारत में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है.