चाईबासा : आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के सिंहभूम लोकसभा प्रभारी रामहरि गोप ने चार मई को सरकारी और निजी तालाबों के जीर्णोद्धार की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी. उन्होंने उपायुक्त को पत्र लिख कर शिकायत की थी. उच्च स्तरीय जांच की मांग को देखते ही भूमि संरक्षण विभाग चाईबासा के इंजीनियर ने इसकी जांच शुरू कर दी है. उल्लेखनीय है कि बंजर भूमि राइसफेलो योजनान्तर्गत सरकारी/निजी तालाबों के जीर्णोद्वार का काम हो रहा है. इसकी उच्च स्तरीय जांच होने से विभागीय पदाधिकारियों और बिचौलियों की मिलीभगत और लाखों रुपये के घोटाला का भंडाफोड़ हो सकता है.पानी पंचायत के अध्यक्ष-सचिव एवं सदस्यों को तालाब के जीर्णोद्धार की जानकारी तक नहीं हो पाती है. बहुत सारे पंचायत के अध्यक्ष-सचिव तो भूमि संरक्षण विभाग का कार्यालय तक नहीं पहुंच पाते हैं.
ये भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानव तस्करी और लैंगिक समानता पर चर्चा एवं मंथन की आवश्यकता : किरण डीएम