विधायक दीपक बिरुवा की पहल पर मेडिकल कॉलेज निर्माण का अवरुद्ध हुआ खत्म

136

चाईबासा : चाईबासा प्रखंड स्थित उलीझारी गांव में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अब सुचारू रूप से चलेगा। ज्ञात हो कि निर्माण कार्य के दौरान बकाया मजदूरी को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विरोधाभास चल रहा था। इस समस्या को स्थानीय विधायक दीपक बिरुवा की पहल पर दूर किया गया। बकाया रखने वाले एजेंसी सिम्पलेक्स को हटाते हुए रिटेंडर प्रक्रिया की गई, जिसमें के एम भी प्राइवेट लिमिटेड को निर्माण कार्य पूर्ण करने की जिम्मेदारी मिली। इस बाबत गुरुवार को माननीय विधायक दीपक बिरुवा, पुलिस प्रशासन, स्थानीय ग्रामीण और वर्तमान कार्यकारी एजेंसी की संयुक्त बैठक गांव आंचू में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से वर्तमान कार्यकारी एजेंसी के एम भी प्राइवेट लिमिटेड ने बकाया मजदूरी भुगतान करने की बात कही, वहीं मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य जल्द पूरा करने की बात कही गई। विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण किया जाए, साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराने का निर्देश एजेंसी को दिया। इस बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशींद्र बड़ाइक, सदर एसडीपीओ दिलीप खालखो, जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी, मुफस्सिल थाना प्रभारी पवनचंद्र पाठक समेत स्थानीय ग्रामीण मुंडा और ग्रामीण उपस्थित थे।

 

ये भी पढ़ें : Amartya Sen : विश्वभारती ने अमर्त्य सेन को दिया जमीन खाली करने के लिये 15 दिनों का समय