छात्र के सफलता पर मसकल फाउंडेशन के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन

112

चाईबासा:- झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित अवर श्रेणी लिपिक परीक्षा में मसकल लाइब्रेरी कमारहातु के नियमित विद्यार्थी राउतु सिंकू के सफलता अर्जित करने पर मसकल फाउंडेशन के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया। सम्मान समारोह में मसकल लाइब्रेरी में अध्ययनरत बच्चों एवं उनके अभिभावकों और मसकल फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने राउतु सिंकू को बुके व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर मसकल फाउंडेशन के संरक्षक मतकमहातु पंचायत मुखिया जुलियाना देवगम, पुलिस सार्जेंट मेजर रांधो देवगम, अध्यक्ष सुरजा देवगम, सदस्य जयश्री तियू ने बच्चों एवं अभिभावकों के बीच मिठाई का वितरण किया।ऑल कोल्हान आदिवासी शिक्षक समिति ( अकास) की ओर से उपाध्यक्ष दामु सुंडी, सचिव कृष्णा देवगम,पूर्व सचिव राजेंद्र बिरुवा और कोषाध्यक्ष विमल किशोर बोयपाई ने राउतु को ट्राफी देकर सम्मानित किया। मौके पर राउतु सिंकू ने कहा कि कमारहातु के बुद्धिजीवियों से कैरियर संवारने में अच्छा सहयोग मिला। उन्होंने ने कहा कि कमारहातु के मसकल लाइब्रेरी में उपलब्ध संसाधन से प्रतियोगिता परीक्षा हेतु तैयारी में काफी आसानी हुई। इसलिए कमारहातु के बुद्धिजीवियों के प्रति दिल आभार व्यक्त करता हूं और मैं भी भविष्य में मसकल फाउंडेशन का सदस्य बनकर जरुरतमंद विद्यार्थियों का मदद करना चाहूंगा।

 

 

मौके पर लाइब्रेरी के संरक्षक पुलिस सार्जेंट मेजर रांधो देवगम ने कहा कि बच्चे माता-पिता के डांट के डर से नहीं अपने लिए पढ़ने व सीखने लगे तो कई राउतु पैदा हो सकते हैं।विमल किशोर बोयपाई ने कहा कि बच्चे खुद को साबित करने के लिए सफलता -असफलता का चिंता किए बिना लगातार पढ़ाई से जुड़कर मेहनत करते रहें तो ज्ञान का धार बरकरार रहता है। अतः,मेहनत करना जारी रखें। संरक्षक कृष्णा देवगम ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को एहसास दिलाएं कि वे उनके पढ़ाई के प्रति गंभीर है। लिहाजा बच्चों को पढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित करें और पढ़ने का माहौल प्रदान करें। इससे पूर्व मसकल लाइब्रेरी के बच्चे बच्चियों ने पारंपरिक नृत्य के साथ राउतु को मंच तक अगुवाई किया। मौके पर रेलवे के पूर्व इंजीनियर सामु देवगम, सैनिक नारायण देवगम, पूर्व सैनिक पतोर देवगम,सरायकेला प्रखंड कार्यालय के लिपिक जयश्री तियू,पंसस दीनबंधु देवगम,मोरा तांती, महेंद्र देवगम,सोमा देवगम, मुन्ना देवगम समेत काफी संख्या बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित थे।

 

ये भी पढ़ें :  सभी धर्म के लोग रखते है रोजा