TMC vs TMC : जिला कमेटी की सूची को लेकर तृणमूल खेमे में एक बार फिर घमासान

99

मुर्शिदाबाद : तृणमूल जिला कमेटी को लेकर पार्टी कर्मियों के बीच आपसी मन-मोटाव एक बार फिर खुलकर सामने आया है। सुति विधायक इमानी विश्वास ने बुधवार को जंगीपुर जिलाध्यक्ष खलीलुर रहमान के खिलाफ सीधे बगावत का ऐलान कर दिया। जिलाध्यक्ष खलीलुर रहमान को कांग्रेस और सीपीएम का सीधा एजेंट बताते हुए इमानी ने कहा कि वह तृणमूल को कांग्रेस और माकपा को बेचना चाहते हैं। इसलिए वे उन्हें अगली लोकसभा में जंगीपुर से नहीं देखना चाहते। वह सागरदीघी में हुए नुकसान के लिए भी जिम्मेदार हैं।

इसे भी पढ़ें :  गिरफ्तारी की डर से हाईकोर्ट पहुंचीं अग्निमित्रा पॉल

जानकारी के अनुसार जिलाध्यक्ष खलीलुर रहमान ने रघुनाथगंज में पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला समिति की घोषणा की। सुति विधायक इमानी विश्वास भी कई विधायकों के साथ वहां मौजूद थे। दस मिनट के भीतर कमेटी की सूची पढ़ने के बीच 38वें नंबर पर ताहिरुल इस्लाम के नाम की घोषणा होते ही इमानी कुर्सी से उठकर चले गये। इसके बाद सूती ब्लॉक के दो अध्यक्ष लतीबुर रहमान और सिराजुल इस्लाम भी उनके पीछे-पीछे बैठक बीच में ही छोड़कर चले गए। बता दें कि ताहिरुल पहले पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष थे। वर्तमान में वे तृणमूल पंचायत समिति के सदस्य हैं। वे इमानी विश्वास के करीबी हुआ करते थे लेकिन अब उनके साथ उनके रिश्ते तनावपूर्ण हैं। इमानी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि इस जिला कमेटी में कांग्रेस, माकपा और भाजपा के कुछ दलालों को नियुक्त किया गया है। उन्होंने सूती में निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन किया। वे इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने इस विषय में नेतृत्व को सूचित किया है। वहीं जंगीपुर जिलाध्यक्ष खलीलुर रहमान ने कहा कि वे एमएलए हॉस्टल गये और सबसे बात की। सूची में शामिल 90% नेता इमानी विश्वास के प्रति वफादार हैं। उनका बेटा भी कमेटी में है। वे इसपर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।