पार्क स्ट्रीट से 50 लाख रुपये के साथ एक गिरफ्तार

83

कोलकाताः कोलकाता में एक बार फिर भारी मात्रा में रुपये बरामद किए गये हैं। कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने 50 लाख रुपए नकद के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि हाल में कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके से भारी मात्रा में नकदी की बरामदगी हुई थी।

पुलिस ने बताया सोमवार को एक विश्वसनीय सूत्र की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की थी। आरोपी की शिनाख्त राजेश कसेरा अग्रवाल (49) के रुप में हुई है।

आरोपी की कार से 50 लाख रुपए जब्त किये गये। उससे पूछताछ की गयी तो उसने कोई सटिक जवाब नहीं दिया। आरोपी के खिलाफ पार्क स्ट्रीट थाने में 2019 में ही एक मामला दर्ज किया गया था।

इसे भी पढ़ेंः पीएलएफआई उग्रवादी कबीर जी गिरफ्तार

गौरतलब है कि इसके पहले बालीगंज और दक्षिण कोलकाता के गरियाहाट में नोटों की गड्डियां बरामद हुई थी। कोलकाता पुलिस ने  गरियाहाट चौराहे पर एक कार से एक करोड़ रुपये नकद बरामद किये थे और इस मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।

इसके बाद पिछले साल सितंबर में बिजनेसमैन आमिर खान के गार्डनरिच स्थित घर और न्यूटाउन स्थित उनके ऑफिस से कुल 17 करोड़ रुपए बरामद किए गए थे।

पिछले महीने पुलिस ने कपिलचरण बेहरा नाम के शख्स को 12 लाख रुपये के साथ महात्मा गांधी रोड के पास से गिरफ्तार किया था। इसी तरह रवींद्र सरणी स्थित कार्यालय में छापेमारी कर वहां से करीब 16 लाख रुपये नकद बरामद किये गये थे। पुलिस को आशंका है कि इन पैसों का इस्तेमाल हवाला कारोबार के लिए हो रहा है।