गोड्डा में पुलिस की गोली लगने से एक युवक की मौत

63

गोड्डा : झारखंड के गोड्डा जिले के सुंदर पहाड़ी इलाके के साकिन डांगापाड़ा गांव में पुलिस की गोली लगने से एक आम आदमी की मौत हो गई है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. इस मामले में एसडीपीओ जेपीएन चौधरी का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. मेडिकल बोर्ड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 17 अप्रैल की शाम को पुलिस एक अपराधी बेनेडिक्ट हेम्ब्रम को गिरफ्तार करने गई थी. बेनेडिक्ट हेम्बरम एक महीने पहले ही जेल से बाहर निकला था. आरोप है कि जेल से बाहर निकलने के बाद वह फिर से रंगदारी मांग रहा था. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस कार्रवाई करने पहुंची थी. इस दौरान पुलिस ने उसके घर को चारों तरफ से घेर लिया और बेनेडिक्ट हेंब्रम को सरेंडर करने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें : रांची में नशा के तस्करों पर नकेल, ब्राउन शुगर के साथ 1 नाबालिग समेत 3 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार जब उसके आरोपी बेनेडिक्ट हेम्ब्रम के घर की घेराबंदी की गई उस घर एक व्यक्ति निकला और भागने लगा. जिसके बाद एएसआई राजनाथ यादव ने रुकने के लिए कहा लेकिन वह नहीं रुका. इस दौरान पुलिस ने वार्निंग दी और गोली चला दी. गोली भाग रहे व्यक्ति के कंधे में लगी. जिसके बाद पुलिस उसे इलाज के स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान हरिनारायण उम्र 30 वर्ष के रूप में की गई है. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर बिना कुछ पूछे गोली चलाने का आरोप लगाया है.इधर, मेडिकल बोर्ड द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम किया गया है. इस पूरे मामले की जांच के लिए एसडीपीओ जेपीएन चौधरी के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित कर दी गई है.