रांची : टमाटर के बाद अब प्याज की कीमत बढ़ गई है। राजधानी रांची के खुदरा बाजार में प्याज 60 रुपये प्रति किलो बिक रही है। पंडरा के थोक मार्किट में प्याज 42 से 48 किलो बिक रही। व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में प्याज और महंगी हो सकती है। फिलहाल, राजधानी रांची में प्याज की सप्लाई नासिक और स्थानीय बाजारों से हो रही है।
व्यापारियों का कहना है कि थोक में यह 45-50 रुपये प्रति किलो बिक रही है। इस कारण यहां के कारोबारी इसे आयात करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। आलू-प्याज थोक विक्रेता संघ के प्रेसिडेंट मदन कुमार का कहना है कि प्याज सस्ती होने में करीब एक से डेढ़ महीने का समय लगेगा। नई फसल आने के बाद कीमतों में नरमी की संभावना है। इस बार अतिवृष्टि के कारण फसल को नुकसान हुआ है। इसके साथ प्याज की खेती भी कम मात्रा में की गई है।
खुदरा बाजार में आलू की कीमतों की बात करें तो यहां सफेद आलू 20 रुपये व लाल आलू 24 रुपये किलो बिक रहा है। थोक बाजार पंडरा बाजार में सफेद आलू नौ से 10 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। उत्तर प्रदेश के इटावा से बड़ी मात्रा में सफेद आलू लाया जा रहा है। इसके अलावा फर्रुखाबाद, आगरा एवं कानपुर से भी सफेद आलू आ रहा है। लाल आलू यूपी के बरेली से लाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : ट्रांसफर संबंधी सरकार के निर्णय पर फेसबुक पर टिप्पणी मामले में पूर्व डीएसपी के दो वेतन वृद्धि पर रोक