पुलिस गिरफ्त में अफीम तस्कर,1600 किलोग्राम पोस्ता चूरा बरामद

289

पलामू : पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान रविवार की देर शाम तस्करी कर पंजाब ले जा रहे एक ट्रक के साथ 48 लाख रुपये कीमत का 1600 किलोग्राम पोस्ता चूरा बरामद किया है। बता दे कि मौके से ट्रक चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन इसी दौरान ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। एएसपी ऋषभ गर्ग ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इसी पाउडर से अफीम बनाई जाती है। उन्होंने बताया कि खूंटी से पंजाब जा रहे एक ट्रक में 21 बोरियों में पोस्ता चूरा लदा हुआ था, तभी सदर मेदिनीनगर थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन को पकड़ लिया। एएसपी ने बताया कि खूंटी में अफीम के पोस्ते तस्करों द्वारा करीब 400 रुपये किलो में खरीदी जाती है, जो पंजाब के बाजार में 3000 रुपये किलो है। तस्करों का संगठित गिरोह इस अवैध धंधे में शामिल है। आगे एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है जबकि फरार तस्कर को ढूंढा जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें : Army Land Scam: Sub Registrar वैभवमणि त्रिपाठी ED दफ्तर पहुंचे