एलआईसी व एसबीआई से अडानी समूह को सहयोग करने का विरोध

कतरास नगर कांग्रेस कमेटी ने किया प्रदर्शन

745

कतरास, सूत्रकार

 

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने एलआईसी व एसबीआई ने आम जनता की गाढ़ी कमाई की जमा पूंजी अडानी समूह को दे दी है। कांग्रेस सरकार की इस नीति का विरोध कर रही है। प्रदर्शन में कतरास नगर प्रभारी बीके सिंह, जावेद रजा, 20 सूत्री सदस्य जियाउल हक, लक्ष्मण तिवारी, भोला राम, बिनोद शर्मा, योगेंद्र रजक, अजय पासवान, कमला कुमारी, रोहित वाही, कर्मचन्द बाउरी, सुदेश दास,  सन्नी मोदी, राजीव मिश्रा, रामू तुरी, कारू भुइयाँ, रमेश सिंह, विनोद सिंह, केदार रविदास शिवेश सिन्हा, रोबिन पाल आदि शामिल थे।