खाने में ऑर्डर किया कढ़ाई पनीर, ग्रेवी में निकली चिकन की हड्डी, जानिए आगे क्या हुआ?

50

नई दिल्ली : यूपी में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां एक परिवार ने खाने में कढ़ाई पनीर का आर्डर किया. लेकिन खाने के दौरान उसमें चिकन की हड्डी निकल गई. जब इसकी शिकायत रेस्टोरेंट में की गई तो वे तरह-तरह के बहाने बनाते नजर आए. बता दें कि उत्तराखंड के अधिकारी यूपी के अमरोहा में हाईवे पर स्थित एक होटल हवेली में खाना खाने के लिए रुके. उन्होंने कढ़ाई पनीर का ऑर्डर दिया. खाते समय पनीर में हड्डी निकली. यह देख अधिकारी दंग रह गए. उन्होंने प्रशासन से तत्काल इसकी शिकायत की. जिसके बाद अधिकारी और खाद्य टीम मौके पर पहुंची और सैंपल लेकर होटल को सील कर दिया.

ये भी पढ़ें : NH पर जेब ढीली करने के लिए हो जाइए तैयार, आज रात 12 बजे से टोल टैक्स में भारी बढ़ोतरी

जानकारी के मुताबिक, औद्योगिक नगरी अमरोहा के गजरौला में नेशनल हाईवे 9 पर कई होटल हैं. वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी श्रीश कुमार उत्तराखंड से दिल्ली जा रहे थे. वह हाईवे पर हवेली होटल में खाना खाने के लिए रुके. इस दौरान उन्होंने पनीर का ऑर्डर दिया. होटल में जब पनीर परोसा गया तो उसमें हड्डी निकली. पनीर में हड्डी देखकर वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी चौंक गए. चूंकि वह होटल प्योर वेजिटेरियन था. उन्होंने बताया कि मैं उत्तराखंड में वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी हूं. मुझे उड़ीसा में हो रही मतगणना में ऑब्जर्वर बनाया गया है. मुझे 2 तारीख को रिपोर्ट करना है. यहां से गुजर रहे थे तो मेरे बेटे ने खाने के लिए कहा तो हम यहां खाने बैठ गए. यह शाकाहारी रेस्टोरेंट है. हमने सिर्फ शाकाहारी खाना ही ऑर्डर किया. मैंने पनीर की सब्जी का ऑर्डर दिया था.