जिला अंतर्गत विद्यमान सरकारी उपक्रमों के संचालन से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन

124

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर स्थित परिसदन-चाईबासा के सभागार में झारखंड विधान सभा की सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के सभापति-सह-सदस्य, झा.वि.स. सरयू राय की अध्यक्षता व समिति सदस्य-सह-सदस्य झा.वि.स. मथुरा प्रसाद महतो, जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल की मौजूदगी में जिला अंतर्गत विद्यमान सरकारी उपक्रमों के संचालन से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक उपरांत समिति के सभापति द्वारा बताया गया कि समिति के भ्रमण का उद्देश्य है कि राज्य की सरकार द्वारा अधिसूचित 31 कॉर्पोरेशन की विभिन्न जिलों में संपादित गतिविधियों का आकलन करना है। उन्होंने बताया कि उक्त बैठक में जिला अंतर्गत मौजूद कॉरपोरेशन के नियमानुसार संचालन, इसके लाभ एवं हानि और इससे जनता को होने वाले फायदे, आदि का समीक्षा किया गया है।उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष शेखर, वन प्रमंडल पदाधिकारी- चाईबासा/सारंडा/पोड़ाहाट/कोल्हान, अपर उपायुक्त श्री संतोष कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ.साहिर पॉल सहित अन्य संलग्न विभागों के पदाधिकारी एवं कार्यकारी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़ें :  चोरी करने के आरोप में 2 युवक गिरफ्तार