बुंडू में जंगली हाथियों का तांडव, घर तोड़ा

खेत में लगे फसलों को किया बर्बाद

88

रांची : अनुमंडल के बुंडू वन क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों के तांडव से पूरा पांच परगना क्षेत्र दहशत में जी रहा है। बीती देर रात बुंडू प्रखंड क्षेत्र के बाघाडीह गांव के दर्जनों किसानों के खेतों में जाकर जंगली हाथियों ने लगी फसलों को खाया तथा भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाया है।

झारखंड मोड़ के समीप ऑर्गेनिक फार्म पहुंच कर घर को तोड़ दिया तथा अंदर रखे अनाज को खाकर खेत में लगी लौकी, आलू, केला सहित अन्य फसलों की बर्बादी कर दिया है। फार्म के संचालक प्रवीर चक्रवर्ती ने बताया कि हाथियों का झुंड इन दिनों आसपास के इलाकों में दहशत मचाये हुए हैं जिससे आसपास के ग्रामीण काफी भयभीत हैं।

इधर बाघाडीह के अरुण कुमार, महतो, गिरिधारी महतो, सेवाराम महतो, रामरतन महतो, नरहरी महतो, कुसुम देवी, सरिता देवी, हराधन महतो, भागीरथ महतो, गोवर्धन महतो, रंजीत प्रमाणिक सहित कई किसानों का फसलों को नुकसान किया है।

किसानों ने कहा कि सुबह से शाम हो गया लेकिन ना वन विभाग कार्यालय के कोई पदाधिकारी और ना ही कोई विधायक और सांसद के प्रतिनिधि मिलने के लिए आये। हाथियों के आतंक से हम सभी भयभीत हैं। संध्या होते ही सभी अपने अपने घरों में दुबक रहे हैं। सभी किसानों ने सरकार से मुआवजा के लिए गुहार लगायी है।

 

यह भी पढ़ें – निलंबित आईएएस पूजा सिंघल ने ईडी कोर्ट में लगाई हाजिरी