हमारे 150 सांसदों को बाहर निकाल दिया गया है लेकिन इस पर कोई चर्चा नहीं : राहुल गांधी

78

नई दिल्ली : संसद से लेकर सड़क तक 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले देश की राजनीति गरमायी हुई है। संसद में उत्पात को लेकर विपक्ष ने गृह मंत्री से बयान की मांग की तो विपक्ष के लगभग 141 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद संसद के बाहर ही विपक्षी सांसद धरना देने लगे। लेकिन इसी दौरान टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी ने सारी सीमाओं को लांघते हुए उपराष्ट्रपति की नकल उतारी। जिसे बीजेपी ने हाथों हाथ ले लिया। खुद धनखड़ ने भी इसका पुरजोर तरीके से विरोध किया। सबसे ज्यादा सवाल राहुल गांधी पर उठा। इसका कारण था की वो उपराष्ट्रपति पर इस प्रकार का कृत्य सुनते भी रहे और रिकॉर्ड भी करते रहे। आज इसी को लेकर संवाददाताों ने उनसे प्रश्न भी पूछा गया।

इसका जवाब भी राहुल गांधी ने दिया है। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ‘सांसद वहां बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया। मेरा वीडियो मेरे फ़ोन पर है। मीडिया इसे दिखा रहा है…किसी ने कुछ नहीं कहा…हमारे 150 सांसदों को (सदन से) बाहर निकाल दिया गया है लेकिन मीडिया में उस पर कोई चर्चा नहीं है। अडानी पर कोई चर्चा नहीं, राफेल पर कोई चर्चा नहीं, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं। हमारे सांसद निराश होकर बाहर बैठे हैं लेकिन आप उस (मिमिक्री) पर चर्चा कर रहे हैं…।”