बेंगलुरुः बीजेपी लगातार हिंदुत्व के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरती रही है। फिलहाल तो राम मंदिर को लेकर देश की राजनीति गरमाई हुई है। क्योंकि सोनिया गांधी समेत कांग्रेस कई बड़े नेताओं को राम मंदिर के उद्घाटन के लिए न्यौता भेजा गया है। लेकिन कांग्रेस अभी भी असमंजस की स्थिति में है। अब हिंदू विरोधी आरोप पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं एक हिंदू हूं। हिंदुत्व अलग है और हिंदू अलग है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि हिंदुत्व विचारधारा और हिंदू आस्था के बीच अंतर होता है। बेंगलुरु में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा हिंदू और हिंदुत्व दोनों अलग-अलग हैं। इसको लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है।
मुख्यमंत्री ने सॉफ्ट हिंदुत्व का जिक्र करते हुए कहा, “यह सॉफ्ट हिंदुत्व और हार्ड हिंदुत्व किया होता? हिंदुत्व, हिंदुत्व है। मैं एक हिंदू हूं। हिंदुत्व अलग है और हिंदू अलग है।” उन्होंने कहा कि क्या हम राम की पूजा नहीं करते हैं? क्या वे (बीजेपी) ही एकमात्र राम की पूजा के मानने वाले हैं? क्या हमने राम मंदिर नहीं बनाए हैं? क्या हम राम भजन नहीं गाते हैं?
‘क्या हम हिंदू नहीं हैं?’
“लोग दिसंबर के आखिरी सप्ताह में भजन गाते हैं… मैं अपने गांव में उस परंपरा में हिस्सा लेता था। यह परंपरा अन्य गांवों में भी प्रचलित है. क्या वे (भाजपा) अकेले हैं? क्या हम हिंदू नहीं हैं?”