एडिनो वायरस-निमोनिया का प्रकोप जारी

सर्दी-बुखार से तीन और बच्चों की मौत

102

कोलकाताः एडिनो वायरस और निमोनिया के प्रकोप के बीच राज्य में बुखार और सर्दी से 3 और बच्चों की मौत हो गई। इन बच्चों में एक बारासात, दूसरा गोबरडांगा और तीसरा बच्चा कैनिंग इलाके का रहने वाला है।

एक के बाद एक बच्चे बुखार-सर्दी-खांसी की चपेट में आ रहे हैं। साथ ही उन्हे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। बारासात की रहने वाली 10 माह की बच्ची को बीसी रॉय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे अस्पताल में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि दो सप्ताह पहले उसे बुखार होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्चे के फेफड़े में संक्रमण भी था।

इसे भी पढ़ेंः सागरदीघी में कांग्रेस की आंधी में उड़ी तृणमूल

आज सुबह डॉक्टरों ने बताया कि वह एडिनो वायरस से संक्रमित है। परिजनों का आरोप है कि इतने दिनों तक बुखार रहने के बाद भी डॉक्टर शिनाख्त नहीं कर पाए कि उसको कौन सा बुखार था।

हालांकि, इस मुद्दे पर बीसी रॉय अस्पताल के अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। नतीजतन, बच्चे की मौत का कारण एडिनो है या और कुछ-यह अभी भी स्पष्ट नहीं है।

पिछले कुछ दिनों में राज्य के कई अस्पतालों में शिशुओं की मौत की सूचना मिल रही है। इसको लेकर राज्य की सीएम ममता बनर्जी काफी गंभीर हैं। उन्होंने बीते गुरुवार को कहा था कि एडिनो वायरस से आतंकित होने की कोई जरुरत नहीं है।

अभी तक प्रदेश में 12 बच्चों की मौत हुई है। इनमें से 2 में एडिनोवायरस के लक्ष्ण पाए गए थे और बाकी को अन्य बीमारियां थीं। राज्य सरकार की ओर से एक हेल्प लाइन टोल फ्री नंबर 1800313444222 नंबर भी शुरु किया गया है।