बाघ की मौजूदगी से महाराष्ट्र में हाहाकार

महाराष्ट्र में बाघ का आतंक, 50 साल की महिला की मौत

80

मुंबई । महाराष्ट्र वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार यानी 15 दिसंबर दोपहर को चंद्रपुर जिले में एक 50 वर्षीय महिला बाघ का शिकार हो गई। वहीं इस घटना पर मुख्य वन संरक्षक प्रकाश लोनकर ने बताया कि स्वरूपा तेलेतीवार की उस समय मौत हो गई। जब वह यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर साओली रेंज के खादी गांव के पास एक खेत में कपास की जुताई कर रही थी।

यह भी पढ़े :  शिक्षक नियुक्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश नियुक्त शिक्षकों की नौकरी सुरक्षित

आपको बता दें कि ये इस साल की पहली घटना नहीं है बल्कि एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस साल जिले में बाघों के हमले में कुल 50 लोगों की जाने गई है। उन्होंने कहा कि 44 हमले बाघों ने और छह तेंदुए ने किए। यही नहीं कल बुधवार को भी बाघ के हमले के दो अलग-अलग घटनाओं के बारे में पता चला था।

पूर्वी महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बाघ के हमले को लेकर अलग-अलग घटनाए होती रहती हैं। चंद्रपुर सर्किल के एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने बताया कि साल की शुरुआत से अब तक जिले में ‘मनुष्य-पशु संघर्ष’ में 50 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला ताडोबा अंधारी टाइगर का घर है। साओली तहसील के रुद्रपुर गांव में 65 वर्षीय किसान बाबूराव कांबले को भी बाघ ने उस वक्त हमला किया, जब वो अपने खेत जा रहे थे।

वहीं कुछ स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर भी बाघ उसे जंगल में खींच ले गया। बाद में वन अधिकारियों को उसका शव बरामद हुआ। चंद्रपुर सर्किल के मुख्य वन संरक्षक प्रकाश लोनकर ने कहा कि शव परीक्षण के बाद कांबले के परिवार को सौप दिया जाएगा साथ ही 25,000 रुपये का मुआवजा भी दिया गया ।