अहमदाबाद : एक दम से वक्त बदल दिया, जज्बात बदल दिया, दुनिया बदल दी और पूरा का पूरा मैच बदल दिया। जी हां, कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला आज के मैच में। एक वक्त पर पाकिस्तान इस मैच में बहुत शानदार स्थिति में एक वक्त पर पाक टीम के 155 रन पर मात्र 2 विकेट गिरे थे। कप्तान बाबर आजम 50 रन बना चुके थे और मोहम्मद रिजवान दोनों हीं शानदार बल्लेबाजी कर रहे थें। दोनें ने मिलकर 70 रन से ज्यादा की साजेदारी कर रखी थी। लेकिन फिर गेंदबाजी के लिए आते हैं शुरूआत में महंगे साबित रहे मोहम्मद सिराज उन्होंने 155 रन पर पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया। इसके बाद से जैसे तो पाकिस्तान के बल्लेबाजों की स्थिति आया राम गया राम की हो गई। इसके अगले ही ओवर में गेंदबाजी करने आए कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में दो विकेट झटक कर पाकिस्तान की बल्लेबाजी क्रम की जैसे कमर तोड़ दी। फिर बुमराह ने दो विकेट लेकर पाकिस्तान टीम की रही सही उम्मीद पर मटियामेट कर दिया। इस तरफ से पूरी पाकिस्तान की टीम 191 रन पर सिमट गई।
पाकिस्तान के लिए बाबर आज़म ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। वहीं रिजवान ने 49 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा सभी बल्लेबाज तू चल मैं आया की तर्ज पर आउट हुए। पाकिस्तान ने सिर्फ 36 रनों की भीतर अंतिम आठ विकेट गंवाए। भारत के लिए रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट लिए।