जावेद अख्तर की पाकिस्तानी एक्टर ने की फजीहत
कई सारी बातें कहीं जिसमें उन्होंने 26/11 अटैक पर बातें की। इस दौरान उन्होंने जो बातें बोलीं उससे कई सारे पाकिस्तानी कलाकार खफा हो गए हैं।
मुंबई । बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर को जितना सम्मान भारत में मिलता है उतना ही प्यार उन्हें पाकिस्तान से भी मिलता है। वे कला जगत का एक बड़ा नाम है। लेकिन जावेद अख्तर हमेशा अपनी बेबाकी की वजह से किसी ना किसी कॉन्ट्रोवर्सी में पड़ जाते हैं।
यह भी पढ़े: सेमीफाइनल में भारतीय शेरनियों की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से
हाल ही में ऐसा ही देखने को मिला जब जावेद अख्तर, पाकिस्तान के एक समारोह का हिस्सा बने। इस दौरान उन्होंने कई सारी बातें कहीं जिसमें उन्होंने 26/11 अटैक पर बातें की। इस दौरान उन्होंने जो बातें बोलीं उससे कई सारे पाकिस्तानी कलाकार खफा हो गए हैं। लगातार पाकिस्तान में उनके बयानों का विरोध किया जा रहा है। अब पाकिस्तान के मशहूर एक्टर शान शाहिद ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
शान शाहिद ने ट्विटर पर जावेद अख्तर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उन्होंने पूछा है कि उन्हें आखिर अंदर किसने आने दिया। उन्होंने कहा- अभी तक भी कोई जावेद अख्तर की लफ्जगर्दी की जिम्मेदारी नहीं ले रहा है। कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर को पाकिस्तान की जनता से माफी मांगनी चाहिए। #faizmela के बेफैज लोग. इसके अलावा एक और सवाल, इसको वीजा किसने दिया?
इससे पहले भी जावेद अख्तर पर निशाना साधते हुए शान शाहिद ने एक ट्वीट शेयर किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि- ‘मेरा वतन मेरा घर है. अगर कोई मेरे घर में आकर अल्फाजगर्दी करता है तो मेरा हक है कि मैं उससे पूछूं कि इसको अंदर किसने आने दिया.’ एक्टर के ट्वीट्स से साफ है कि वे काफी गुस्से में हैं. उनके अलावा सबूर अली ने भी जावेद के बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी थी.
बता दें कि जावेद अख्तर हाल ही में फैज फेस्टिवल 2023 में शामिल होने के लिए पाकिस्तान गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने वहां पर 26/11 हमले के गुनहगारों का मुद्दा उठाया था। जावेद ने अपने बयान में कहा- अहम बात ये है कि आज कल जो फिजा इतनी गर्म है वो कम होनी चाहिए। हम तो बंबई के लोग हैं। हमने देखा है हमारे शहर पे कैसे हमला हुआ था। वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे और न मिस्र से आए थे। वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं। तो ये शिकायत अगर हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए। वैसे तो जावेद साहब ने एकता पर बात करनी शुरू की थी लेकिन 26/11 पर बात करते हुए उन्होंने जाने-अंजाने पाकिस्तानी नागरिकों की भावनाओं को आहत कर दिया। इसके बाद से ही लगातार उनका विरोध किया जा रहा है। जबकी भारत में यहां के लोगों के साथ-साथ यहां के कलाकारों से उन्हें फुल सपोर्ट और प्यार मिल रहा है।