नहीं रहे पाकिस्तानी मूल के लेखक तारिक फतह

भारत और केंद्र सरकार का हमेशा करते थे समर्थन

324

नई दिल्ली : भारतीय टीवी चैनल में अक्सर पाकिस्तान विरोधी रूख अख्तियार करने वाले पाकिस्तानी मूल के लेखक तारिक फतेह का लंबी बीमारी के बाद आज यानी सोमवार को निधन हो गया। उनके दुखद निधन की जानकारी उनकी बेटी नताशा फतेह ने ट्वीट कर दी है।


उनकी बेटी ने ट्वीट कर कहा है कि “पंजाब का शेर, हिंदुस्तान का बेटा, कनाडा का प्रेमी, सत्य का वक्ता, न्याय के लिए लड़ने वाला, दलितों, दलितों और शोषितों की आवाज, तारिक फतेह ने बैटन पास कर दिया है. उनकी क्रांति उन सभी के साथ जारी रहेगी जो उन्हें जानते थे और उनसे प्यार करते थे।”
तारिक पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और आखिरकार उन्होंने 73 वर्ष की उम्र में बीमारी के सामने हार मान ली है। तारीक का जन्म 1949 में पाकिस्तान में हुआ था और बाद में 1980 के दशक की शुरुआत में वे कनाडा चले गए।

पाकिस्तानी मूल के लेखक पाकिस्तान और इस्लाम के खिलाफ पूरा मुखर होकर अपनी आवाज उठाते थे। अक्सर लोग उनको टीवी पर देखते थे भारत का समर्थन करते हुए। फतेह ने कई बार पाकिस्तान की आलोचना करते हुए केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को अपना समर्थन व्यक्त किया था। वे एक कुशल वक्ता के साथ कनाडा में एक राजनीतिक कार्यकर्ता, पत्रकार और टेलीविजन होस्ट के रूप में काम किया है और कई किताबें लिखी हैं।