पलामू : नक्सलियों के मामले को लेकर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी लगातार कार्रवाई कर रही है। घटना के साथ साथ फंडिंग और संलिप्त अन्य लोगों पर शिकंजा कसने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में जिले के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के लोहरसी में जुबैर अंसारी पिता अनीश अंसारी के घर पर एनआईए की टीम ने शनिवार को छापामारी की। इस दौरान एनआईए जुबैर के घर से पासबुक सहित अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए गए है। जिले के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने एनआईए की छापामारी की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया किस मामले में एनआईए की टीम यह छापामारी करने के लिए आई थी। एनआईए की टीम सुबह करीब 8 से 9 बजे के आसपास लोहरसी पहुंची और जुबैर अंसारी के घर पर छापामारी शुरू कर दी। एनआईए को जानकारी मिली थी कि जुबैर अंसारी बड़े नक्सली का ड्राइवर है और उसके बैंक खाते में नक्सलियों का पैसा आया हुआ है। एनआईए की स्पेशल टीम ने इसी कारण जुबैर अंसारी के पासबुक सहित अन्य बैंक दस्तावेज जब्त कर अपने साथ ले गई।
ये भी पढ़ें : कोयलांचल में पुलिस ने पकड़ी नकली मसाला कंपनी
जानकारी के अनुसार जुबैर अंसारी पर आरोप है कि बड़े नक्सली का ड्राइवर होने के कारण उसने कई बड़े नक्सलियों को मदद पहुंचाई थी और एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया भी था। लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के लुकइया हमले में टॉप माओवादी रविन्द्र गंझू के दस्ते का हाथ था और जुबैर इसी दस्ते का चालक बताया गया है। फिलहाल जुबैर अंसारी फरार है।