पलामू: मुहर्रम जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज से छेड़छाड़, 18 पर FIR दर्ज

234

पलामू  : पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में मुहर्रम निकालने के दौरान राष्ट्रीय ध्वज से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है.जुलूस में मुस्लिम समुदाय द्वारा अखाड़ा ताजिया निकाला गया था. जुलूस में अन्य धार्मिक झंडों के साथ राष्ट्रीय ध्वज भी थे, लेकिन उसके मूल स्वरूप से छेड़छाड़ कर दी गई थी. जुलूस में तिरंगे झंडे के बीच से अशोक चक्र हटाकर उर्दू या अरबी भाषा में कुछ लिख दिया गया था. ऐसे झंडे लहराए जाने का वीडियों इंटरनेट मीडिय पर वायरल हुआ तो पुलिस-प्रशासन ने भी सक्रियता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने इस संबंध में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी कल्याणपुर के 16 नामजद सदस्यों समेत कई अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ ऋषभ गर्ग ने बताया कि पुलिस ने दर्ज मामले के आलोक में अनुसंधान शुरू कर दिया है. अनुसंधान में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. राष्ट्रीय ध्वज से छेड़छाड़ करना अपराध है और इसे राष्ट्रदोह माना जाता है.

 

ये भी पढ़ें : सदन में विपक्ष का हंगामा,1932 और सुखाड़ पर चर्चा करे सरकार