राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए पलामू टीम देवघर रवाना

63

पलामू : झारखंड राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पलामू टीम देवघर के लिए रवाना हो गयी। देवघर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन और झारखंड स्टेट एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 20 से 22 मार्च तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर बालक-बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन कुमैता स्पोर्ट्स कंपलेक्स देवघर में किया गया है, जिसमें 14, 16, 18 एवं 20 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पलामू से एथलेटिक्स कोच रेशमा पाण्डेय और मोनू कुमार मैनेजर अक्सा नाग के नेतृत्व में 55 सदस्यीय बालक-बालिका टीम को जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन अध्यक्ष अजात शत्रु प्रसाद सिन्हा, सचिव संजय कुमार त्रिपाठी, ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष कमलानंद दुबे, साइकिलिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ कुमार, राना सिंह ने चोपन- रांची एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना किया। इससे पहले एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय जूनियर बालक-बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। बालक वर्ग: अंकित कुमार यादव, गोविंद कुमार गिरी, रमन सिंह, हिमेश राम, आदित्य भारद्वाज, रोहित उरांव, बसंत कुमार यादव, रमेश कुमार पाल, प्रभात कुमार, प्रीतम उरांव, अरुण कुमार सिंह, आर्यन कुमार, आशुतोष कुमार ठाकुर, अंकित कुमार, अंकित कुमार सिंह, अमित यादव, कमलेश यादव, अमित हीरो, प्रेम बोदरा, मनोज सिंह, अनुपम सिंह, सुधाकर कुमार मेहता, प्रभात कुमार शुक्ला, प्रिंस टोपनो, दीपक कुमार, प्रतीक कुमार, आयुष कुमार, रोशन कुमार, सुनील कुमार, प्रत्यय पांडे, संदीप कुमार, हेमंत कुमार, अंकित कुमार, ग्यंकर कुमार।

बालिका वर्ग: आकांक्षा कुमारी, आर्या सिंह, सुहानी सिंह, शिवानी कुमारी, अपर्णा कुमारी, ज्योति कुमारी, साधना कुमारी, मुनी कुमारी, पूजा कुमारी ,सोनाक्षी कुमारी, संध्या कुमारी, एनिमा टोपनो, रोशनी तिरु, जय लकड़ा, दीपशिखा कुमारी, मानसी कुमारी, रिया कुमारी, आरती कुमारी, नेहा कुमारी। सारे खिलाड़ी अंडर 14, 16, 18 एवं अंडर 20 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
सचिव संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जूनियर नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा, वूशु संघ के अध्यक्ष रमेश चंद्र प्रसाद, सचिव सुमित वर्मन शारीरिक शिक्षक प्रदीप मेहता, योगा एसोसिएशन के सचिव अनिल पाण्डेय, जिला साइकिलिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ कुमार, जिलाराइफल शूटिंग संघ के सचिव अशोक कुमार सिंह, अध्यक्ष अमरेंद्र पाठक, सुनील उपाध्याय, शशिकांत त्रिपाठी, सोनी कुमारी, प्रीति कुमारी ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

ये भी पढ़ें : धनबाद कोर्ट परिसर में युवक ने वकील को पीटा, वकीलों ने किया हंगामा