पलामू: चापाकल का पानी पीकर मध्य विद्यालय की तीन छात्राएं बेहोश 

परिजनों ने किया हंगामा

74

पलामू : जिले के सतबरवा, प्रखंड क्षेत्र के बारी मध्य विद्यालय की तीन छात्रा गुरुवार को विद्यालय परिसर में स्थित चापाकल का पानी पीने से बेहोश हो गई। छात्राओं के बेहोशी की खबर सुनकर विद्यार्थी एवं आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई और लोग हंगामा करने लगे।

बेहोश हुई छात्राओं में क्रमशः कैफी, हसीना, सकीना हैं। बेहोशी के बाद विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों की मदद से सभी को घर भेज दिया।
सूचना पर मुखिया निरोतमा कुमारी छात्राओं के घर पहुंची और निजी वाहन से तुरंत उन्हें लेकर सतबरवा स्वास्थ्य केंद्र पहुंची,

जहां पर चिकित्सकों के नहीं होने के कारण तीनों छात्राओं को नवजीवन अस्पताल तुंबागड़ा ले जाया गया। फिलहाल छात्राओं की स्थिति ठीक बताई जा रही है। छात्राओं ने बताया कि चापानल का पानी पीने के बाद अजीब सा महसूस हुआ और हमलोग एक एक करके बेहोश हो गए।

घटना के बाद अभिभावकों ने विद्यालय परिसर में काफी हो हंगामा किया तथा शिक्षकों पर मनमानी करने का आरोप लगाया।

अभिभावकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय में पांच शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है मगर अधिकतर शिक्षक अंगूठा लगाने के बाद अनुपस्थित हो जाते हैं, जिसके कारण विद्यालय में हमेशा छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती है।

जब इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से की जाती है तो शिक्षक लड़ने पर भी उतारू हो जाते हैं। वहीं मुखिया निरोतमा कुमारी ने दुख व्यक्त करते हुए बताया कि आखिर किस वजह से घटना घटी,

इसकी जांच पड़ताल होनी चाहिए। बताया गया कि विद्यालय में 176 विद्यार्थी का नामांकन है तथा 5 शिक्षक की प्रतिनियुक्ति है जिसमें तीन शिक्षक अनुपस्थित थे।

बेहोश हुई बच्चियों की तबीयत पहले से ही खराब थी: बीईईओ
सतबरवा प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हरेंद्र तिवारी ने बताया कि विद्यालय की जिन छात्राओं को बेहोश होने की बात बताई जा रही है उन लोगों की तबीयत घर से ही खराब थी।

प्रार्थना के बाद शिक्षकों के द्वारा दो छात्राओं को घर भेज दिया गया था। घटना कैसे घटी, इस संबंध में जानकारी के लिए स्थलीय जांच की जाएगी तथा अगर शिक्षक दोषी पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें – बीतते हुए साल को शब्दकार ने काव्यांजलि से दी भावी विदाई