कल पंचायत चुनाव, राज्य चुनाव आयोग तैयार

मतदान अधिकारी, कर्मचारी और आयोग के अधिकारी बूथों पर पहुंचेंगे

73

 

कोलकाता: राज्य में शनिवार को 22 जिलों में पंचायत चुनाव होंगे। पंचायत चुनाव के परिणाम 11 जुलाई को आएंगे। इसको देखते हुए राज्य चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है। चुनाव को देखत हुए मतदान अधिकारी, मतदान कर्मी और चुनाव आयोग के अधिकारी सभी बूथों पर ड्यूटी के लिए पहुंच गए। सभी केंद्रीय बलों को तैनाती कर दिया गया है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगी।

सुरक्षा के मद्देनजर, कोलकाता पुलिस की ओर से 12000 जवानों को भी विभिन्न जिलों में तैनात किया गया है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जिन जिलों में पंचायत चुनाव होंगे, वहां छुट्टी की भी घोषणा कर दी गयी है। वहीं, पूर्व रेलवे की ओर से यह सुनिश्चित करने के लिए कि मतदान कर्मी पूरी मतदान प्रक्रिया पूरी करने के बाद सुचारू रूप से घर लौट सकें, इसके लिए देर रात तीन विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये विशेष ट्रेनें सियालदह दक्षिण शाखा पर डायमंड हार्बर, कैनिंग और नामखाना स्टेशनों से प्रस्थान करेंगी।

गौरतलब है कि बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला पंचायत की सीटों के लिए आज 8 जुलाई को मतदान है। ग्राम पंचायतों की कुल 62 हजार 404 सीटें, पंचायत समिति की 9 हजार 498 सीटें हैं। इसके अलावा जिला परिषदों में कुल 928 सीटें हैं। कुल मिलाकर पंचायत चुनाव में 72 हजार 830 सीटें हैं।