प्रावधान के बावजूद पंचायत प्रतिनिधियों को नहीं मिल रहा मानदेय

उपमुखिया, पंसस, वार्ड सदस्यों को मानदेय दिलाने के समर्थन में उतरे विधायक दीपक बिरुवा

68

चाईबासा : सदर चाईबासा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपक बिरुवा ने पंचायत प्रतिनिधियों को झारखंड ग्राम पंचायत समिति (भत्ता भुगतान) नियमावली 2011 एवं (संशोधन) 2015 के प्रावधानुसार मानदेय भुगतान कराने की कवायद की है। इस बाबत विधायक दीपक बिरुवा पंचायती राज विभाग झारखंड के मंत्री से वार्ता कर प्रतिनिधियों की समस्या दूर कराने की बात कही। जानकारी हो कि बकाया मानदेय भुगतान को लेकर चाईबासा के जनप्रतिनिधियों का जनसमूह ने मंगलवार को विधायक दीपक बिरुवा से चाईबासा -2 जिला परिषद सदस्य राज श्री सवैया के नेतृत्व में सरनाडीह में मुलाकात की। जिसमें पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और उपमुखिया विशेष रूप से शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने नियमानुकूल मानदेय निर्गत कराने का आग्रह विधायक जी से किया और ज्ञापन भी सौंपा।

 

ये भी पढ़ें :  करना चाहते हैं महिलाओं को इंप्रेस, जानिए अदर्श मर्द के गुण चाणक्य के अनुसार

 

इस दौरान प्रतिनिधियों ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और उपमुखिया को झारखंड ग्राम पंचायत समिति (भत्ता भुगतान) नियमावली 2011 एवं (संशोधन) 2015 के तहत कोलम 3 के क्रम संख्या 7,8,9 में 750रू एवं 200 रु मानदेय एवं दैनिक भत्ता 150 रु और यात्रा भत्ता 5रू प्रति किलो मीटर की दर से देने का प्रावधान उल्लेखित है। इसके बाद भी प्रतिनिधियों को किसी तरह का भुगतान नहीं किया जाता है। प्रतिनिधिमंडल में पंचायत समिति सदस्य मंगल सिंह पूर्ति, पंचायत समिति सदस्य दिनेश कुमार मुंडा, पंचायत समिति सदस्य नाइकी, संजय बोयपाई, विवेक पूर्ति, तापेय, वार्ड सदस्यों में संगीता सवैया, दीपिका सवैंया, जिंदगियां सवैया, आरती तोपनो, लुदरी सवैंया, यशमती महांती, राधिका कच्छप, रजनी कच्छप, अर्जुन सवैंया, दीनबंधु देवगम आदि मौजूद थे।