मुख्यमंत्री का पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ ने जताया आभार

99

रांची : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ, झारखंड प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात कर उनका अभिवादन किया। राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक का नामकरण पंचायत सहायक करने, हर महीने 2500 रुपये मानदेय देने और पूर्व की भांति अन्य विभागों की तरह प्रोत्साहन राशि देने के लिए गए निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री का आभार जताया।

ये भी पढ़ें : भव्य की हत्या का आरोपी क्रिमिनल से भी बड़ा क्रिमिनल: ममता

उन्होंने कहा कि सरकार ने उनकी लंबे समय से की जा रही मांगों को पूरा करने का काम किया है। इससे राज्य भर में कार्यरत लगभग 18 हज़ार पंचायत स्वयंसेवकों में हर्ष का माहौल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी अपने पंचायत में विकास योजनाओं को पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ धरातल पर उतारने का काम करें ताकि उसका लाभ ग्रामीणों को मिल सके। हमारा प्रयास गांव को मजबूत बनाना है क्योंकि गांव से ही राज्य को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, सचिव युगल किशोर प्रसाद, कोषाध्यक्ष बाल गोविंद महतो, संरक्षक प्रभात भूषण, राजेश्वर बैठा और संजीव प्रजापति, कार्यकारी अध्यक्ष आनंद गुप्ता आदि सैकड़ों की संख्या में पंचायत स्वयंसेवक मौजूद रहे।