कई चरणों में कराए जाएं पंचायच चुनाव, नहीं तो बन जाएगा तमाशा : अधीर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कोर्ट जाने की दी धमकी

73

कोलकाता: राज्य में पंचायत चुनाव के लिए अब सिर्फ नौ दिन बचे हैं। हालांकि, वोटिंग के चरण बढ़ाए जाने की मांग विरोधी पार्टियों की ओर से लगातार की जा रही है। इसी कड़ी में लोकसभा में कांग्रेस नेता और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को कहा कि वह पंचायत चुनाव को कई चरणों में कराने के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।

अधीर ने गुरुवार को मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि चुनाव के चरण बढ़ाने की जरूरत है। वे आगामी सोमवार को न्यायालय से मांग करेंगे कि इसका चरण बढ़ाया जाए। नहीं तो यह चुनाव एक तमाशा बनकर रह जाएगा।

इसके अलावा, उन्होंने एक बार फिर पंचायत चुनाव में अशांति की आशंका जताते हुए कहा कि अगर आतंकमुक्त चुनाव हुआ तो यह बंगाल के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि राज्यपाल सक्रिय रहें क्योंकि वह भी हमारे राज्य के एक अधिकारी हैं। आप देखें कि यह राज्य कैसे चल रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग पर तंज कसते हुए कहा कि वह राज्य चुनाव आयोग नहीं, बल्कि तृणमूल आयोग है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आयोग की ओर से केंद्रीय बलों को उन बूथों पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी जहां मतदान में गड़बड़ी हो सकती है।