राजभवन के समीप धरना दे रहे पंचायत स्वयंसेवकों पर हुआ लाठीचार्ज

प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

441

रांची : पिछले सात साल से वेतन नहीं मिलने से परेशान पंचायत सचिवालय के स्वयंसेवक सड़क पर उतर आए। स्वयंसेवक अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पंचायत सचिवालय के इन स्वयंसेवकों का कहना है कि पिछले 7 साल से उन्हें वेतन नहीं मिला है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मानदेय के साथ नियमितीकरण की मांग की है और सरकार से पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक का नाम बदलकर पंचायत सचिवालय सहायक करने की मांग की है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर सरकार प्रदर्शनकारियों से मिलती है और मुद्दे पर बात करती है तो प्रदर्शनकारी अपना विरोध खत्म करने को तैयार हैं।

 

लाठीचार्ज में कई लोग हुए घायल :

 

वहीं, धरने के दौरान पंचायत सचिवालय के स्वयंसेवक अपनी मांगों को लेकर राजभवन के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। इन्हें हटाने के लिए पुलिस प्रशासन ने लाठीचार्ज का सहारा लिया है। जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। लाठीचार्ज में कई लोग घायल भी हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पथराव भी किया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। स्थिति पूरी तरह से पुलिस के नियंत्रण में है। आपको बता दें कि कई बार उनके द्वारा अनिश्चितकालीन धरने पर जाने और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का प्रयास किया गया है, लेकिन उनकी मांगों को अभी तक नहीं माना गया है। वहीं अपनी मांग को लेकर एक बार फिर अनिश्चितकालीन धरने पर आ गए हैं। इस दौरान प्रदेशभर से पंचायत सचिवालय के स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

 

इसे भी पढ़िए :  ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर इन चीफ के ठिकानों पर ईडी का छापा