रांची : मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन मामले के आरोपी पंकज मिश्रा को 30 जुलाई 2022 को रिम्स में भर्ती कराया गया था। रिम्स के डॉक्टरों ने उन्हें 30 नवंबर को ही छुट्टी दे दिया था।
इसके बावजूद 4 दिसंबर तक वो रिम्स में ही भर्ती थे। 5 दिसंबर को पुलिस लाइन से अतिरिक्त जवानों को बुलाकर पंकज मिश्रा को जबरन रिम्स के पेइंग वार्ड से सीआईपी ले जाया गया है।
जहां अब मनोचिकित्सक उसका इलाज करेंगे। जेल प्रशासन की लाख मशक्कत के बावजूद वे रिम्स से जाने को तैयार नहीं थे। ऐसे में पुलिस के जवानों ने जबरन कमरा खाली कराया। गौरतलब है कि पंकज मिश्रा का रिम्स के पेइंग वार्ड के पहले तल्ले पर इलाज चल रहा था।
यह भी पढ़ें – बिजली कट का मामला पहुंचा हाईकोर्ट