28 फरवरी को होगी पंकज मिश्रा के जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई
पंकज मिश्रा की 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत याचिका पर आंशिक सुनवाई हुई।
रांची : झारखंड हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति गौतम कुमार चौधरी की अदालत में गुरुवार को मुख्यमंत्री विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत याचिका पर आंशिक सुनवाई हुई। ईडी को कोर्ट में जवाब दाखिल करने के लिए फिर से समय दिया गया। मामले की अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी।
ईडी ने 1000 करोड़ रुपए के अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की :
इससे पहले 3 फरवरी को कोर्ट ने ईडी को मामले में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। उनकी ओर से गुरुवार को जवाब दाखिल किया गया। मामले में ईडी की ओर से अधिवक्ता अनिल कुमार पेश हुए। पंकज मिश्रा ने मेडिकल आधार पर जमानत की गुहार लगाई है। पंकज मिश्रा की जमानत याचिका ईडी कोर्ट पहले ही खारिज कर चुकी थी। ईडी ने 1000 करोड़ रुपए के अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा समेत तीन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। ईडी ने पंकज मिश्रा और उसके साथियों के साहेबगंज स्थित बैंक खातों को सीज किया था।
इसे भी देखें: रांची के 8th Milestone एयर रेस्टोरेंट को एसडीएम ने कराया बंद