रांची : विधायक अंबा प्रसाद के करीबी पंकज नाथ बुधवार को ईडी के एयरपोर्ट रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। ईडी ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। ईडी ने पंकज नाथ को समन भेजकर पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया था। उल्लेखनीय है कि बीते 12 मार्च को जबरन वसूली, लेवी की वसूली, अवैध बालू खनन और जमीन पर कब्जा करने को लेकर ईडी ने अंबा प्रसाद और उनसे जुड़े लोगों के 20 ठिकानों पर छापा मारा था। तलाशी अभियान के दौरान 35 लाख रुपये, डिजिटल उपकरण, सर्किल कार्यालयों, बैंकों के नकली टिकट, हाथ से लिखी रसीदें, डायरियां, विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और झारखंड राज्य में अवैध बालू खनन से संबंधित साक्ष्य ईडी के हाथ लगे हैं। सभी को जब्त कर लिया गया था।
ये भी पढ़ें : जेपी पटेल ने कांग्रेस में शामिल होकर आत्मघाती कदम उठाया: अमर बाउरी