ED के समन पर पांकी विधायक का तंज

110

पलामू : पांकी के भाजपा विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने ईडी के समन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कानून व्यवस्था का सम्मान करने की नसीहत दी है। मेदिनीनगर में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधायक डॉक्टर मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री या मंत्री जब शपथ लेते हैं तो पढ़ते हैं कि कानून सम्मत कार्य करेंगे। हर हाल में वैधानिक नियम का अनुपालन किया जाएगा एवं कराया भी जाएगा।

ये भी पढ़ें : कांग्रेस विधायक दल की बैठक में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर मंथन

इसके बावजूद मुख्यमंत्री ईडी के छह बार के समन पर अब तक नहीं गए हैं। ईडी ने अंतिम बार सातवां समन दिया है और पूछताछ के लिए हर हाल में बुलाया है या फिर मुख्यमंत्री के बताए स्थल और समय पर पूछताछ करने की बात कही है। विधायक डॉ मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहे हैं। इससे राज्य के साथ-साथ देश में अच्छा संदेश नहीं जा रहा है। मुख्यमंत्री यदि बेदाग हैं तो उन्हें जरूर पूछताछ में शामिल होना चाहिए और सरकारी एजेंसियों का सम्मान करना चाहिए।