CM हेमंत सोरेन की याचिका पर HC में आंशिक सुनवाई

185

रांची : ईडी के समन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट में 6 अक्टूबर को आंशिक सुनवाई हुई। मुख्यमंत्री ने बहस के लिए समय मांगा है। वहीं कोर्ट ने याचिका मे डिफेक्ट का जिक्र किया है। मामले की अगली सुनवाई 11 अक्टूबर को होगी। बता दें कि जमीन घोटाला मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री को एक के बाद एक अब तक कुल पांच समन जारी किए हैं, जिसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की खंडपीठ में इस मामले की सुनवाई हुई। वहीं कोर्ट ने याचिका मे डिफेक्ट का जिक्र किया है। हम आपको यह भी बता दें कि गत 4 अक्टूबर को पांचवें समन के बुलावे की तारीख होने के बावजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे थे. दरअसल, मुख्यमंत्री को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पलामू जाना था.

 

ये भी पढ़ें : रांची की Dr. Archana पेरिस में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने जाएगी