पशुपति पारस ने दे ही दिया मंत्री पद से इस्तीफा

53

पटना: लोकसभा चुनाव में बिहार में सीट बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। पशुपति पारस ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में यह घोषणा की है।

https://x.com/AHindinews/status/1769969759892742309?s=20

इस्तीफा देते हुए पारस ने कहा है कि उनके और उनकी पार्टी के साथ नाइंसाफी हुई है। उन्हें एक भी सीट नहीं दी गई है। पशुपति कुमार पारस आज शाम चार बजे दिल्ली से पटना के लिए रवाना होंगे। बताया गया है कि पशुपति पारस और उनकी पार्टी के नेता राजद के संपर्क में हैं लेकिन यहां भी बात बनने की संभावना बेहद कम है लेकिन राजनीति में कभी भी कुछ भी संभव है।

https://x.com/AHindinews/status/1769977554356891912?s=20

गौरतलब है कि बिहार एनडीए ने सीट बंटवारा फाइनल कर लिया है। जिसमें बीजेपी इस बार बड़े भाई की भूमिका में हैं। जहां पर बीजेपी 17 सीटों पर, जेडीयू 16 सीटों पर चिराग पासवार की पार्टी लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5 सीट जीतन राम मांझी की पार्टी हम को 1 सीट और कुशवाहा को 1 सीट दी गई है। इसमें किसी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है तो वो हैं पशुपति पारस जिनको बीजेपी ने 5 सांसद रहते हुए एक भी लोकसभा की सीट नहीं दी है। और चिराग के बस एक सांसद रहते हुए 5 सीट दे दी है। ये चिराग पासवान के लिए बहुत बड़ी जीत है। और कहीं न कहीं बीजेपी ने ये मान लिया है कि रामविलास पासवान के असली वंशज चिराग ही है। लेकिन सीट बंटवारे के बाद से पशुपति पारस खासे नाराज बताए जा रहे हैं। और आज इसकी असर भी देखने को मिल गया।